Ara SDM issue vehicle pass in Lockdown

नवादा के एसडीएम द्वारा भाजपा विधायक को कोटा जा कर बेटी को लाने का विवाद चल ही रहा है कि अब आरा के एसडीएम द्वारा एक रेलकर्मी को निर्गत पास नौकरशाही डॉट कॉम को प्राप्त हुआ है.

आरा ( भोजपुर) एसडीएम ने रेलवे कर्मी राजेश कुमार सिंह को पास निर्गत किया है ताकि वह अपे बेटे को कोटा से बिहार ला सकें.

राजेश कुमार सिंह के आवेदन को स्वीकार करते हुए आरा के अनुमंडल पदाधिकारी ने पास निर्गत करते हुए पास में उल्लेख किया है कि लॉकडाउन के कारण विशेष परिस्थिति में उन्हें पास निर्गत किया जाता है ताकि वह वाहन संख्या BR035- 3937 से अपने बेटे को 16 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच कोटा जा कर अपने घर वापस आ जायें.

Exclussive: वाहन पास मामले में प्रशासन व BJP विधायक ने किया एक और अपराध

गौरतलब है कि इससे पहले नवादा एसडीएम द्वारा, हिसुआ के भाजपा विधायक अनिल सिंह को पास निर्गत किया गया था. अनिल सिंह ने अपनी बेटी को कोटा से अपने घर लाया था. इस पास की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी जिसके बाद काफी हंगामा मचा था. नवादा के अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यहां तक आरोप लगाया था कि लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करके पास निर्गत करने के के एवज बड़े पैमान पर वसूली का खेल चल रहा है.

याद रहे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटा में फंसे छात्रों को लाने के लिए बसों से बुलवा था तो तो इसकी आलोचा की थी और कहा था कि इससे लाकडाउन की मर्यादा खत्म हो जायेगी. तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार के करीब 6500 छात्र वहां हैं उन्हें बुलाया जाना चाहिए. लेकिन इस पर भी सरकार ने एक न सुनी. ऐसी हालत में सेलेक्टिव पास जारी करके आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को पास निर्गत किेये जाने पर नीतीश सरकार आलोचनाओं की जद में आ गयी है.

By Editor