बिहार में इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है। RJD 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। कांग्रेस को नौ सीटें मिली हैं। माले तीन और सीपीआई तथा सीपीएम एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे। पूर्णिया सीट RJD ने अपने पास रखी है। सीटों के बंटवारे के बाद अब सबकी नजर प्रत्याशियों पर है।

RJD कार्यालय में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता में सीटों का एलान किया। राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सीटों के बंटवारे के बारे में जानकारी दी। कांग्रेस के हिस्से पटना साहिब, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, सासाराम, प. चंपारण, महाराजगंज और समस्तीपुर है। माले को नालंदा, काराकाट तथा आरा, सीपीआी को बेगूसराय, सीपीएम को खगड़िया सीट मिली है। भोजपुर के अगियांव विधानसभा उपचुनाव में भी माले का प्रत्याशी होगा। यहां माले के विधायक की सदस्यता हाल में कोर्ट से सजा मिलने के कारण रद्द हो गई थी।

BJP के 5 बार सांसद रहे Ram Tahal Choudhary कांग्रेस में शामिल

पूर्णिया सीट पर कांग्रेस के पप्पू यादव दावा कर रहे थे, लेकिन यह सीट RJD ने अपने पास रखी है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पहले बीमा भारती को यहां का टिकट भी दे दिया है।

पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन, दूसरे चरण का नामांकन शुरू

By Editor