बिहार में हिंदुत्व नहीं, मुद्दे खोज रही BJP, विधानसभा चलने नहीं देगी

बिहार में हिंदुत्व नहीं, मुद्दे खोज रही BJP, विधानसभा चलने नहीं देगी

बिहार में हिंदुत्व नहीं चल पा रहा है। BJP मुद्दे तलाश रही है। शिक्षक बहाली में देरी का मुद्दा उठाया, कहा, विधानसभा चलने नहीं देंगे। तेजस्वी ने क्या कहा-

बिहार में महागठबंधन की नीतीश-तेजस्वी सरकार के खिलाफ भाजपा ने पहले जंगल राज का मुद्दा बनाने की कोशिश की, वह नहीं चला। हिंदुत्व का मुद्दा भी हिट नहीं हो रहा है। अब भाजपा ने फिर से रोजगार का सवाल उठाया है। खासकर शिक्षक बहाली का और बिहार सरकार को 13 दिसंबर तक का वक्त दिया है। कहा है कि तब तक शिक्षक बहाली पूरी नहीं हुई, तो विधानसभा चलने नहीं देंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष @sanjayjaiswalMP ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय, पटना में CTET-BTET शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने गठबंधन सरकार से यथाशीघ्र 1.15 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। बाद में प्रेस से बात करते हुए कहा कि बिहार सरकार नौकरी के नाम पर युवाओं से छलावा कर रही है। कहा कि 13 दिसंबर से बिहार विधानसभा सत्र से पहले इस मुद्दे का सही निदान नहीं होने पर भाजपा सदन नहीं चलने देगी।

इधर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जल्द ही 10 लाख नौकरियां और रोजगार दिए जाएंगे। इसके लिए जो भी जरूरी प्रोसेस है, उस पर काम किया जा रहा है। इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया है कि शिक्षकों के खाली पदों पर जल्द नियुक्ति की जाए। यह भी जानकारी मिली है कि सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया दिसंबर में शुरू हो सकती है।

सोशल मीडिया पर भी भाजपा की अचानक सक्रियता पर कई ने कमेंट किए हैं। अजय ठाकुर ने लिखा है-BJP जब सत्ता में थी तो मुंह में घी जमा हुआ था अब सातवां चरण शिक्षक बहाली के लिए राजनीति कर रही है। जो हो नया विवाद बिहार के हित में है। इससे सही मुद्दों पर राजनीति होगी।

Gujarat : सर्वेवाले BJP को 150 सीट दे रहे, तब भी PM क्यों परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*