बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षा शुरू हो चुका है, मगर इसी बीच खबर आ रही है कि परीक्षा के पहले दिन ही बायोलॉजी का पेपर लीक हो गया. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ बायोलॉजी परीक्षा में आये पेपर से मैच करता है.

नौकरशाही डेस्‍क

वहीं, पटना में भी जब परीक्षा केंद्रों पर वायरल प्रश्‍न पत्र की पड़ताल की गई तो मामला सही पाया गया और वायरल प्रश्न पत्र सही पाया गया. हालांकि अभी तक इस बारे में बोर्ड की ओर से कोई बयान नहीं आया. मिल रही जानकारी के अनुसार, नवादा और सुपौल जिले में परीक्षा के शुरू होने के बाद से ये पेपर वायरल हुआ था. परीक्षा के दौरान तो नवादा में जिला प्रशासन मामले की लीपापोती में लगा रहा लेकिन परीक्षा के बाद इस पेपर का मिलान किया गया तो इसे सही पाया गया.

ध्‍यान रहे कि इस बार बिहार में कदाचार मुक्‍त परीक्षा को लेकर बोर्ड ने काफी सारी तैयारियां की थी, मगर अब उसकी पोल खुलती नजर आ रही है.

By Editor