चैलेंज : क्या आप बता सकते हैं फोटो में कौन लोग हैं, क्या कर रहे हैं

थोड़ा दिमाग दौड़ाइए। बताइए फोटो में कौन लोग दिख रहे हैं और वे क्या कर रहे हैं? हिंट- यह फोटो ‘लोकतंत्र की जननी’ की है। जानिए जदयू अध्यक्ष ललन सिंह क्या बोले।

ऊपर दिख रहा फोटो ‘लोकतंत्र की जननी’ भारत का है। वह भी लोकतंत्र के ‘मंदिर’ के सामने का है यानी देश की संसद के सामने विजय चौक की है यह तस्वीर। इसे न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ट्वीट किया है। फोटो में दिख रहे बरसाती पहने पुलिस के जवान हैं, जो विपक्ष के प्रदर्शन से पहले तैनात किए गए हैं। मालूम हो कि विपक्षी सांसदों ने ईडी-सीबीआई के कथित गलत इस्तेमाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। सोचिए, सांसदों के लिए इतनी तैयारी। कहां जा रहे हैं हम।

याद रहे शुक्रवार को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है। कांग्रेस ने आज देशभर में विरोध किया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा-हड़बड़ी में कांग्रेस पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी की लोक सभा से सदस्यता समाप्त करने के निर्णय से स्पष्ट हो गया है कि केन्द्र की बीजेपी सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है और इसकी पूरी पटकथा बीजेपी ने लिखी है। सूरत की सत्र न्यायालय द्वारा अपील के लिए दिए गए एक महीने के समय को दरकिनार करते हुए आनन-फ़ानन में भाजपा सरकार द्वारा लिया गया निर्णय बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। काश केंद्र की सरकार ₹ 81000 करोड़ के कॉपरपोरेट घोटाले के विरुद्ध ऐसी ही त्वरित कार्रवाई करती…! संभव है इसके जांच की मांग का खामियाजा श्री राहुल गांधी को उठाना पड़ा…!

इस बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने #RahulGandhi के साथ ट्वीट किया-एक वक़्त में ऐसी खबरें अंतरराष्ट्रीय अख़बारों में russia, turkey आदि के बारे में पढ़ने को मिलती थीं। आज भारत उन देशों में शामिल है जहां लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनी गई सरकार और उनकी सरकारी व्यवस्था ख़ुद लोकतंत्र बर्बाद कर रही है।

इस बीच राजद ने कहा-नीरव मोदी, ललित मोदी जैसे लुटेरे देश का लाखों करोड़ लेकर भाग गए। क्या वो चोर नहीं है? एक ने 15 लाख प्रत्येक भारतीय के खाते में डालने, 2 करोड़ सालाना नौकरी, काला धन लाने जैसे झूठे वादे कर करोड़ों देशवासियों को भ्रमित किया। उस झूठ पर देशवासियों को छलने की क्या सजा होनी चाहिए?

राहुल मसले पर UN महासचिव के प्रवक्ता फरहान ने क्या कहा

By Editor