दरभंगा एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होंगी हवाई सेवाएं

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि दरभंगा हवाई अड्डे पर नवंबर के पहले सप्ताह से हवाई सेवाएं शुरू हो जाएँगी।

केंद्रीय मंत्री ने आज दरभंगा हवाई अड्डे का निरिक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि दरभंगा से फिलहाल दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरु के लिए स्पाइसजेट की विमान सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि आगामी छठ पर्व में लोग हवाई जहाज से दरभंगा आ सकेंगे। टिकेटों की बुकिंग इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।

बिहार में मतदाताओं को लुभाने के लिए मोदी ने किया 294 करोड़ की योजनाओं का ऐलान

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि कोरोना और बाढ़ के कारण काम में कुछ विलंब हुआ है। लेकिन दरभंगा से उड़ान सेवा शुरू होने का प्रधानमंत्री का सपना अब साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग लंबे समय से उड़ान सेवा की मांग कर रहे थे। अब हम उड़ान शुरू होने की तिथि की घोषणा करने की स्थिति में पहुंच गए हैं। जल्द ही आधिकारिक रूप से भी इसकी घोषणा कर दी जायेगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सम्बोधन में दरभंगा एयरपोर्ट का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब लोगो का हवाई चप्पल पहन कर हवाई सफर करने का सपना पूरा हो जायेगा।

मौके पर नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव प्रदीप सिंह खोरोला, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, नगर विधायक संजय सरावगी, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम आदि मौजूद थे।

By Editor