आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए नई रेल लाइनों के निर्माण, दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के क्षेत्र में किये गये अभूतपूर्व कार्य की बदौलत पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) को इस वर्ष अगस्त में रिकॉर्ड 1588.74 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 1367.92 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.14 प्रतिशत अधिक है।


ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अगस्त 2019 में ईसीआर ने 1588.74 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, इस अवधि में 1522.32 करोड़ रुपये की आय के साथ दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे दूसरे और 1517.74 रुपये की आय अर्जित कर पूर्व तटीय रेलवे तीसरे स्थान पर है।
श्री कुमार ने बताया कि ईसीआर को अगस्त में माल लदान से 1331.93 करोड़ रुपये, यात्री यातायात से 237.26 करोड़ रुपये एवं अन्य स्रोतों से 19.55 करोड़ रुपये की आय हुई है। उन्होंने बताया कि अगस्त 2018 में माल लदान से 1134.93 करोड़ रुपये और यात्री यातायात से 218.80 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।

By Editor