एलिट इन्स्टिच्युट ने इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के लिए एक नये कोर्स की शुरुआत की है.एलिट के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने कहा कि यह कोर्स बिहार के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने में मददगार साबित होगा.

 

इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के लिए क्रैश-कोर्स की शुरुआत करते हुए अमरदीप झा गौतम ने बताया कि एलिट इन्स्टिच्युट का यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जिन्होंने अपनी 12th बोर्ड की पढाई ठीक से नहीं की है या जिनका कोई टॉपिक कमजोर रह गया है या जिन्हें लगता है कि वह एग्जाम अच्छे से नहीं दे पाएंगे.

https://www.facebook.com/amardeepjha/videos/1589182731162780/

 

ऐसे स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्स बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमे टेस्ट सीरीज की सुविधा भी दी जाएगी. उन्होनें कहा कि विगत वर्षों में हमने देखा है कि बिहार के इंटर के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को देखकर मायूस हो रहे हैं, जिससे देश भर में बिहार के बौद्धिक और शैक्षणिक-आधारों पर शक की निगाह घूम जाती है और बिहार के छात्र निराश होते हैं.

 

संस्थान के ऐसे प्रयासों से बिहार और बिहार के निकटवर्ती राज्यों के छात्र -छात्राओं में आशा की लहर फैली है.

By Editor