सृजन घोटाले के फरार आरोपी व भाजपा नेता बिपिन शर्मा फेसबुक पर सक्रिय हैं. नौकरशाही डॉट कॉम ने उनकी सक्रियता के प्रमाण का स्क्रीन सॉट प्राप्त किया है. पढ़ें इर्शादुल हक की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट.

याद रहे कि बिपिन की तलाशी में कई बार छापामारी हुई पर वह हाथ नहीं लगे. वह BJp किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष थे.एफआईआर के बाद भाजपा ने उन्हें पद से हटा दिया था. बिपिन ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल की एक टिप्पणी पर कमेंट किया है. बिपिन ने यह कमेंट  रविवार को दस बजे के आसप पास किया.

गौरतलब है कि विपिन भाजपा बिहार किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष  थे. जो फरार हैं. उन्हें सृजन नामक माइक्रो फाइनांस कंपनी से करोड़ों रुपये मिले. पुलिस के अनुसार  विपिन ने इन पैसों का निवेश भागलपुर में आलीशान मॉल बनाने वाली कम्पनी जीटीएम में किया.  वहां उनके नाम चार शाप बुक हुई थी.

आज यानी रविवार को सुबह  बिपिन ने भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल की लालू विरोधी स्टेटस का समर्थ करते हुए लिखा ‘Right’. गौरतलब है कि सृजन घोटाला अगस्त के पहले हफ्ते में उजागर हुआ था. बिपिन के खिलाफ दर्ज होने के बाद उनके ठिकानों पर कई बार छापेमारी का दावा बिहार पुलिस ने किया था. लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका. बाद में बिहार सरकार ने इस घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. चौंकाने वाली बात यह है कि बिपिन ने 20 अक्टूबर को फरारी के दौरान फेसबुक पर अपना कवर फोटो भी अपडेट किया था.

बिपिन कानून की नजर में अब भी फरार हैं. साइबर जानकारों के लिए यह बिल्कुल आसान काम है कि इंटरनेट पर सक्रिय किसी भी व्यक्ति के लोकेशन को आसानी से पता लगा ले. लेकिन शर्त यह है कि जांच एजेंसियां कुछ करना चाहें तो.

इस महाघोटाले के उजागर होने के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गयी थी. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार सरकार पर जम कर हमला बोला था.

यह भी पढ़ें- सृजन एक्सक्लुसिव- सबीआई के होश उड़ाने वाली तस्वीरें 

By Editor