Congress ने बुधवार को देशभर में घर-घर गारंटी अभियान शुरू किया। पहले दिन Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge दिल्ली तथा Rahul Gandhi केरल के वायनाड की कॉलनियों में सीधे लोगों के घरों तक पहुंचे और उन्हें कांग्रेस की पांच गारंटियों की जानकारी दी। कांग्रेस के नेता लोगों को इस संबंध में पर्चा भी दे रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष @kharge ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से ‘घर-घर गारंटी अभियान’ लॉन्च किया। कहा- हमने युवाओं, किसानों, श्रमिकों और महिलाओं के लिए न्याय की गारंटी दी है। कांग्रेस की ये गारंटी देश से अन्याय मिटाकर न्याय की स्थापना करेगी।

कांग्रेस के घर-घर अभियान की शुरूआत करते हुए Mallikarjun Kharge ने कहा-मोदी सरकार राजनीतिक दलों को डरा रही है। कांग्रेस पार्टी के खाते से 135 करोड़ रुपये निकाल लिए गए। क्या लोकतंत्र में इस तरह से चुनाव होता है? क्या लोकतंत्र में सबको समान स्तर पर लड़ने का अधिकार नहीं है?

उधर Rahul Gandhi ने आज केरल के वायनाड से अपने नामांकन का प्रचा दाखिल किया। इस अवसर पर उन्होंने रोड शो किया, जिसमें लाखों की संख्या में लोग पैदल चल रहे थे। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के साथ चल रही लाखों की भीड़ का वीडियो वायरल है।

बीमा भारती के नामांकन में पूर्णिया पहुंचे Tejashwi, भाजपा पर बरसे

Congress की पांच गारंटी में पहली गारंटी है युवा न्याय, जिसके तहत पार्टी ने⁠ पहली नौकरी पक्की : हर शिक्षित युवा को सालाना 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप,⁠ ⁠भर्ती भरोसा : 30 लाख सरकारी नौकरियां,⁠ ⁠⁠पेपर लीक से मुक्ति : पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां,⁠ ⁠⁠गिग-वर्कर सुरक्षा : गिग वर्कर के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा तथा⁠ ⁠⁠युवा रोशनी : युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का स्टार्टअप फंड की स्थापना की बात की है। इसी तरह पार्टी ने महिला, किसान, दलित, आदिवासी, कमजोरवर्ग सबके लिए गारंटी दी है।

भाजपा सांसद Sushil Modi को कैंसर, क्या बोले Tejashwi

By Editor