जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभर आरोप लगा कर हडकम्प मचा दिया है. मांझी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे एक्साइज कमिशनरों की बैठक में गाली दी थी.

राजद द्वारा आयोजित गरीब महासम्मेलन में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता और पूर्व  मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अक्सर कहता रहा हूं कि शराबबंदी दलितों के  लिए काला कानून है. गौरतलब है कि एक सरकारी रिपोर्ट से यह साबित हुआ है कि इस कानून के तहत सेबसे ज्यादा दलित और पिछड़े ही जेल में डाले गये.

 

मांझी ने कहा कि जब मैं ने यही आरोप लगाया था तो एक्साइज कमिशनरों की बैठक में नीतीश ने मुझे गाली दी थी और  शराबबंदी कानून के तहत की गयी कार्वाई का अध्ययन करने को कहा था.

मांझी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराबबंदी में बिहार के पुलिसवाले करोड़पति से अरबपति हो रहे हैं.

By Editor