मधुबनी में शिक्षक की मौत पर बवाल, BDO व 6 अन्य लोगों के वाहन फूंके

मधुबनी:बोलेरो से टक्कर से शिक्षक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है। आक्रोशित लोगों ने बीडीओ की गाड़ी फूंक दी है। इस दौरान छह अन्व वाहन भी धू-धू कर जले.

दीपक कुमार ठाकुर,ब्यूरो प्रमुख,मिथिलांचल

मामला फुलपरास थाना इलाके का है। एनएच-57 पर जहां तड़के बोलोरे की टक्कर से शिक्षक रोहन राज की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जम कर बवाल किया।

लोग हुए आक्रोषित

गुस्साए लोगों ने मौके पर खड़ी छह से ज्यादा गाड़ियों को फूंका डाला। घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ की गाड़ी को भी लोगों ने नहीं छोड़ा। उसे भी आग के हवाले कर दिया गया।

इस घटना में बीडीओ को कोई नुकसान होने की खबर नहीं है.

काबिले जिक्र है कि सुबह को एनएच से होते हुए शिक्षक जा रहे थे इस दौरान हादसे में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. बताते चलें कि नेशनल हाइवे पर अकसर हादसे के शिकार स्थानीय लोग हो जाते हैं जिससे उनमें नाराजगी पहले से ही थी.

लोगों के गुस्से के आगे पुलिस भी मूकर्दशक बनी रही और लोग जमकर तांडव मचाते रहे। आक्रोश इतना था कि लोग अधिकारियों की सुनने को भी तैयार नहीं हुए।

घटनास्थल पर तनाव देखते हुए जिले के तमाम वरीय अधिकारी कूच कर गये हैं। कई थानों की पुलिस को मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करने में लगी है।

काबिले जिक्र है कि सुबह को एनएच से होते हुए शिक्षक जा रहे थे इस दौरान हादसे में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. बताते चलें कि नेशनल हाइवे पर अकसर हादसे के शिकार स्थानीय लोग हो जाते हैं जिससे उनमें नाराजगी पहले से ही थी. लेकिन आज की घटना में शिक्षक की मौत के बाद लोग में अचानक आक्रोश फैल गया.

अभी माहौल शांतिपूर्ण बताया जाता है.

By Editor