केंद्रीय विधि मंत्री एवं पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। 


श्री प्रसाद ने के पटना साहिब लोकसभा के फतुहा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान किसानों एवं खेत मजदूरों की चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 6000 रुपये प्रतिवर्ष आय समर्थन देने का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से देश के 12 करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

भाजपा नेता ने कहा कि पहले 50 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान होने पर सरकारी मदद मिलती थी लेकिन अब 33 प्रतिशत से अधिक फसल के नुकसान पर भी किसानों को राहत दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की केंद्र सरकार का किसानों के हित में यह ऐतिहासिक फैसला है तथा इसका कार्यान्वयन भी शुरू हो चुका है।

इस मौके पर जल्ला क्षेत्रों के छोटे-छोटे बच्चों ने श्री प्रसाद को अपना गुल्लक (जमा की गई राशि) देश के वीर सेना के जवानों के लिए समर्पित किया।

By Editor