प्रयोग या संयोग : महंगाई विरोधी प्रदर्शन के समय ही राममंदिर दर्शन

कल कांग्रेस सांसद महंगाई के विरुद्ध राष्ट्रपति भवन मार्च करेंगे। कल ही राममंदिर ट्रस्ट मीडिया को मंदिर निर्माण दिखाएगा। क्या देखेगा देश?

महंगाई के विरोध में आंदोलन की रणनीति बनाते कांग्रेस सांसद

कल देशभर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन है। कल ही कांग्रेस के सारे सांसद 11 बजे राष्ट्रपति भवन मार्च करेंगे और राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे। इसी बीच अयोध्या में राम मंदिर निर्माण ट्र्स्ट ने मंदिर निर्माण दिखाने के लिए मीडिया को आमंत्रित किया है। अब मीडिया किसे दिखाएगा और आप क्या देखना चाहेंगे?

सोशल मीडिया में यह खबर आते ही लोगों ने कहा कि यह संयोग नहीं है। हरमीत कौर ने कहा कि सरकार ने जानबूझ कर ऐसा किया है, ताकि लोग महंगाई विरोधी प्रदर्शन न देख सकें। अंकित मीणा ने लिखा-क्रोनोलॉजी समझिए।

आज एक और कास बात हुई। संसद के जारी रहते विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया। कांग्रेस ने कहा कि ऐसा देश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा-लोकतंत्र के इतिहास में यह कभी नहीं हुआ कि जब संसद चल रही हो, तब विपक्ष के नेता को ED या अन्य इंवेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा बयान देने के लिए बुलाया गया हो। प्रमोद तिवारी ने कहा-उप-राष्ट्रपति के चुनाव से पहले LoP को जानबूझकर ED बुला रही है, इस चुनाव से पहले ED का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसी भी नहीं है कि आप पहली बार बुला रहे हो, पहले भी पूछताछ हुई है, सदन की कार्यवाही के बाद भी बुलाया जा सकता था।

कांग्रेस अपने कल के महंगाई विरोधी प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है। कहा-महंगा डीज़ल, महंगा पेट्रोल; अब महंगाई के विरुद्ध देश करेगा हल्ला बोल। कांग्रेस ने कई वीडियो जारी करते हुए कहा-कल होगा हल्ला-बोल…महंगाई, बेरोजगारी और थाली पर लगी GST के खिलाफ। उठाने जनता की आवाज़, आओ कांग्रेस के साथ।

नीतीश ने पसमांदा को दी सत्ता में हिस्सेदारी, मदरसों को सम्मान

By Editor