राज्यसभा चुनाव का हो गया एलान, दांव पर RCP का भविष्य

बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव का आज एलान हो गया। इसी महीने नामांकन की प्रकिया शुरू हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री RCP का भविष्य दांव पर।

आज बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव की तिथि का एलान हो गया। 12 दिन बाद 24 मई को इन पांच सीटों के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। 31 मई तक नामांकन की तिथि होगी। एक जून को नामांकन पत्रोंं की स्क्रूटनी होगी और 3 जून तक नाम वापसी की तिथि है। इसके बाद 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। राज्यसभा की इन सीटों के लिए चुनाव से बिहार में कई नेताओं का भविष्य तय हो जाएगा। जिन पांच सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उसमें लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती की सीट भी है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जदयू के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर है।

आज चुनाव आयोग ने देश के 15 राज्यों में 57 सीटों पर चुनाव की तिथियों का एलान किया, इनमें बिहार की पांच सीटें भी शामिल हैं। जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, लालू प्रसाद की बड़ी की बेटी मीसा भारती के साथ ही भाजपा के दो बड़े नेताओं का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। भाजपा नेता गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दूबे का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने पहले राज्यसभा सदस्य महेंद्र प्रसाद सिंह की रिक्त सीट पर उपचुनाव कराने का कार्यक्रम जारी किया गया था, अब सभी सीटों के कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। मालूम हो कि बिहार से राज्यसभा की कुल 16 सीटें हैं।

सबसे ज्यादा चर्चा जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर है। अब तक कि खबर के अनुसार आरसीपी सिंह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत पूरी तरह बंद है। अगर उन्हें जदयू ने राज्यसभा नहीं भेजा , तब वे क्या करेंगे? क्या भाजपा में शामिल हो जाएंगे या टिकट नहीं मिलने के बाद भी जदयू में बने रहेंगे?

ताजमहल : याचिकाकर्ता को HC ने किया पानी-पानी, पहले पढ़ाई करो

By Editor