बिहार में विधनसभा की पांच और लोकसभा की एक सीट के लिए होने वाले उप चुनाव में सीट की दावेदारी को लेकर महागठबंधन के घटक दलों में महाभारत छिड़ गया है।


उप चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल नीत महागठबंधन के घटक कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के वरिष्ठ नेताओं की हुई संयुक्त बैठक के बगैर ही राजद ने विधानसभा की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। इसी से नाराज हम और वीआईपी ने भी एक-एक सीट पर दावा ठोक महाभारत छेड़ दिया।
राजद ने नाथनगर से राबिया खातून, बेलहर से रामदेव यादव, सिमरी बख्तियारपुर से जफर आलम और दरौंदा से उमेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज अपने सरकारी आवास पर उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल भी दे दिया है। वहीं, समस्तीपुर (सु) लोकसभा सीट और किशनगंज विधानसभा सीट को लेकर फिलहाल महागठबंधन में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। इस सीट से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2015 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. जावेद आजाद को जीत मिली थी। उन्हें कांग्रेस ने इस वर्ष लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट से उम्मीदवार बनाया। डॉ. जावेद के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के कारण किशनगंज विधानसभा सीट खाली हुई है। वहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान के निधन के कारण समस्तीपुर लोकसभा सीट रिक्त हुई है।

राजद और कांग्रेस के रवैये से नाराज हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आज कहा कि विधानसभा उप चुनाव में नाथनगर सीट से उनकी पार्टी ने अरुण कुमार राय को अपना उम्मीदवार बनाया है और इस पर कोई समझौता नहीं होगा।
श्री मांझी ने कहा कि यदि महागठबंधन को उनकी जरूरत होगी तो नाथनगर से अपने उम्मीदवार का नाम वापस लेगा और हम के प्रत्याशी को सर्मथन करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर उनकी पार्टी पूरे दमखम के साथ उपचुनाव में उतरेगी और अपने घोषित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेगी। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि बातचीत होने के बाद भी राजद ने नाथनगर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा, “श्री यादव ने मुझे धोखा दिया है और इसका खामियाजा उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा।”
वहीं, वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी सिमरी बख्तियारपुर से पार्टी उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के नाम की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी।

By Editor