समाजवादी पार्टी से जुड़ी रहीं इस अदाकारा ने थामा बीजेपी का दामन

समाजवादी पार्टी से जुड़ी रहीं मशहूर अदाकारा ने थामा बीजेपी का दामन

 समाजवादी पार्टी से जुड़ी रहीं मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. समझा जाता है कि वह उत्तर रप्रदेश की रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के आजम खान को टक्कर देंगी.

ज्या प्रदा राज्यसभा एमपी अमर सिंह की काफी निकट मानी जाती हैं. इन दिनों अमर सिंह भाजपा के करीब हैं और माना जा रहा है कि उन्होंने ही ज्या को भाजपा में शामिल करवाया है.

यह भी पढ़ें- अमर सिंह ने बिहार आ कर नीतीश पर साधा निशाना, कहा लालू का बड़प्पन है कि जेल भेजने वाले को बनाया सीएम

जयाप्रदा रामपुर लोकसभा सीट से 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव मेंसमाजवादी पार्टी से जीत हासिल कर चुकी हैं.  जयाप्रदा अपने ढाई दशक के राजनीतिक करियर में कई पार्टी बदल चुकी हैं.

रामपुर से 2 बार सांसद रहने वालीं जया का सपा के आजम खान के साथ विरोधी संबंध रहे हैं.

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title]भागलपुर किसकी होगी जीत, किसकी हार[/tab_title][/tabs_head][tab][/tab][/tabs]

हालांकि जयाप्रदा के लिए पार्टी बदलना कोई पहली बार नहीं है. बीजेपी उनकी चौथी पार्टी है जिसमें वह शामिल हुई हैं. ज्याप्रदा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत तेलगु देशम पार्टी से की थी. और वह वहां दस सालों तक रही थीं.

 

 

 

By Editor