Shaheen Bagh में पकड़ी गयी बुर्के वाली संघी को फॉलो करते हैं पीएम मोदी

Shaheen Bagh में बुर्के में पकड़ी गयी थी Gunja Kapoor
Shaheen Bagh में बुर्के में पकड़ी गयी थी महिला

 Shaheen Bagh इलाके से बुधवार सुबह बुर्का पहनकर पहुंची जिस संदिग्ध महिला को पुलिस अपने साथ ले गई थी, उसे खुद पीएम मोदी ट्विटर पर फॉलो करते हैं.

दीपक कुमार ठाकुर. बिहार ब्यूरो चीफ

 Shaheen Bagh में पकड़ी गयी  इस महिला की पहचान गुंजा कपूर के रूप में की गई थी। महिला ने पीएम द्वारा फॉलो बैक किए जाने को लेकर इसी साल एक जनवरी को एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में वह लिखती है कि मुझे नए साल का इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं मिल सकता था। मैं पीएम को आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे फॉलो बैक किया। हम देश मजबूत करने और विश्व गुरु बनाने में आपके सिपाही के तौर पर काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि गुंजन कपूर का यह एकाउंट वैरिफाइड नहीं है।

बेशर्मी बी ठीठपन भी

बुर्के वाली महिला पकड़े जाने के बाद तो मुंह छुपा रही थी. उसका इरादा संदिग्ध था. वहां की महिलाओं ने जब उस पर सवालों का बौछार किया तो चुप बैठी रही. लेकिन जैसे ही उसे पुलिस ने छोड़ा उसे देखा गया कि वह संघी भाषा बोल रही है. उसने कहा कि शाहीन बाग में जिन्नाह वाली आजादी के नारे लगते हैं. इस बेशर्म झूठ की प्रेरणा उसे निश्चित रूप से भाजपाई नेताओं से मिली होगी.
बता दें कि इससे पहले बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के Shaheen Bagh में चल रहे धरने की जगह पर महिला की मौजूदगी से गड़बड़ी का शक होने लगा था। चश्मदीद गवाहों के मुताबिक, बुर्का पहनकर पहुंची इस महिला , जिसकी पहचान गुंजा कपूर के रूप में हुई है, की वजह से शक पैदा होने लगा था। क्योंकि वह ‘बहुत ज़्यादा सवाल पूछ रही’ थी।

Shaheen Bagh में बुर्के में पकड़ी गयी थी महिला

कुछ प्रदर्शनकारियों ने महिला की तलाशी लिए जाने की ज़िद की, जिसमें उसके पास से एक कैमरा बरामद हुआ. इसके बाद वहां हंगामा मच गया, और महिला को कई महिलाओं ने पकड़ लिया. बाद में, पुलिस प्रदर्शनस्थल पर आकर उसे अपने साथ ले गई.
Shaheen Bagh में पकड़ी गयी इस संदिग्ध महिला से जब लोगों ने कुछ पूछना चाहा और उसका विडियो बनाना शुरू किया। उसने पहले अपना मुंह छुपाने की कोशिश की. बाद में उसने बताया कि वह यूट्यूबर है और राजनीतिक व सामािजक मुद्दों पर विडियो बनाती है. पुलिस ने उस महिला को बाद में छोड़ दिया.
उधर सोशल मीडिया पर , इस घटना के बाद गूंजन बदनाम हुई मोदी तेरे लिए टॉप ट्रेंड कर रहा था.

By Editor