बीमार श्याम ने लिखा मार्मिक पोस्ट, कहा नीतीशजी की मदद शब्दों में बयान से परे

बीमार श्याम ने लिखा मार्मिक पोस्ट, कहा नीतीशजी की मदद शब्दों में बयान से परे

इन दिनों पूर्व मंत्री व जदयू के नेता श्याम रजक गंभीर बीमारी से स्वास्थ्यलाप कर रहे हैं. एम्स में इलाजरत श्याम रजक ने फेसबुक पर एक मार्मिक पोस्ट लिखा है. और अपनी बीमारी के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मदद के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.

पढ़िये उन्होंने और क्या कहा.

इस फेसबुक पोस्ट के माध्यम से आप सभी को बताना चाहता हूँ कि मैं दिल्ली एम्स में भर्ती हूँ। मेरी तबीयत में पहले से सुधार है, लेकिन अभी कुछ दिन मुझे अस्पताल में ही रहना होगा।

बीमारी के दौरान बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जिस तरह से मदद की, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकत हूँ। जब लगातार मेरी तबियत बिगड़ती जा रही थी और जांच में बीमारी का पता नहीं चल रहा था, ऐसे मुश्किल वक्त में श्री नीतीश कुमार जी ने एम्स में मेरे इलाज की व्यवस्था की, अधिकारियों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए और सबसे बड़ी बात ये कि हर दिन मौका निकालकर मेरी सेहत की जानकारी खुद फोन करके लेते रहे हैं।

सुशील मोदी, रामविलास ने भी जाना हाल

रविवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी ने भी अस्पताल आकर मुझसे मुलाकात की और इलाज के बारे में जानकारी ली। साथ ही लोजपा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी ने भी चुनाव की व्यस्तताओं के बावजूद मेरी बीमारी के दौरान हरसंभव मदद की। यहाँ तक की महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी जो राष्ट्रपति बनने से पहले बिहार के राज्यपाल रहे थे। इतने बड़े पद पर होते हुए भी उन्होंने मेरी बीमारी का ख्याल रखा, नियमित रूप से हाल-चाल व जानकारी ली, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए चुनाव सबसे बड़ा और अहम अवसर होता है। और ये दुखद है कि ऐसे वक्त पर मैं अस्पताल में भर्ती हूँ। लेकिन इस मुश्किल वक्त में महामहिम राष्ट्रपति, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, लोजपा अध्यक्ष और पार्टी के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ और सहयोग के लिए मैं और मेरा परिवार शुक्रगुजार है।

आप सभी के शुभकामनाओं और ईश्वर के आशीर्वाद से बहुत जल्दी मैं पूरी तरह स्वस्थ होकर पहले की तरह जनसेवा में जुटने के लिए तत्पर हूँ।

By Editor