PATNA, DEC 17 (UNI)- RJD Chief Lalu Prasad addressing a meeting of party MPs and MLAs on demonization issue in Patna on Saturday. UNI PHOTO-43U

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने विमुद्रीकरण के खिलाफ नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि नोटबंदी का वही हश्र होने वाला है, जैसा कांग्रेस के शासनकाल में नसबंदी के फैसले का हुआ था। श्री यादव ने आज पटना में नोटबंदी के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिये राजद की हो रही बैठक में कहा कि यह नोटबंदी नहीं बल्कि फर्जीबंदी है। नरेन्द्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का वही हश्र होने वाला है, जो कांग्रेस के शासनकाल में नसबंदी का हुआ था ।

PATNA, DEC 17 (UNI)- RJD Chief Lalu Prasad addressing a meeting of party MPs and MLAs on demonization issue in Patna on Saturday. UNI PHOTO-43U

 

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता के साथ धोखा किया है। उनके सभी फैसले खोखले साबित हो रहे हैं । राजद प्रमुख ने कहा कि सरकार के अविवेकपूर्ण निर्णय के कारण देश के गरीब-किसान-मजदूर कोल्हू में पिस रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के 80 प्रतिशत लोग कृषि से जुड़े हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी को सिर्फ दो फीसदी इंडियन की चिंता है, जिनकी पूंजी से शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ऊपर-नीचे होता है। गरीब बैंकों और एटीएम के सामने कतार में खड़ा है, वहीं अमीर मौज कर रहे हैं । गौरतलब है कि नोटबंदी को लेकर राजद ने आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है । इसी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए राजद नेताओं की बैठक हो रही है ।

 

बैठक के बाद वित्‍तमंत्री अब्‍दुल बारी सिद्दीकी ने केंद्र सरकार ने नोटबंदी के फायदे का बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। आज लोग परेशान हैं और अपने ही पैसे निकालने के लिए बैंकों का चक्‍कर काट रहे हैं। राजद जनता के मुद्दों पर आंदोलन करेगा।

By Editor