इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ बारहवीं के बोर्ड-परीक्षा की तैयारी करवाने वाले पटना के प्रसिद्ध संस्थान एलिट इन्स्टिच्युट ने क्रैश-कोर्स की घोषणा की है। संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि छात्रों के बेहतर रिजल्ट के लिये स्पेशल रिवीजन-सेशन, टेस्ट-सीरिज और  डाउट-क्लियरिंग क्लास की सुविधा क्रैश-कोर्स के अंतर्गत दी जायेगी। जे.ई.ई.,  नीट (मेडिकल) और बारहवीं के बोर्ड-परीक्षा के लिये यह कोर्स बहुत लाभप्रद रहता है। यही कारण है कि इन्स्टिच्युट के परीक्षाफल प्रत्येक वर्ष  उत्‍तरोत्‍तर सुधार आ रहा है।elit

 

निदेशक ने बताया कि इस कोर्स के लिये बोरिंग रोड स्थित केंद्र में नामांकन चल रहा है और इसकी पढाई 10 नवंबर से शुरू होगी। विदित हो कि एलिट इन्स्टिच्युट पिछले 15 वर्षों से इंजीनियरिंग, मेडिकल के साथ बोर्ड-परीक्षा में अपने बेहतर रिजल्ट के लिये जाना जाता है। इस वर्ष जे.ई.ई.-मेन में 162, जे.ई.ई.-एड्वांस्ड में 30 और नीट-मेडिकल में 54 छात्र-छात्राओं ने सफलता दर्ज करवाई है।

By Editor