महात्मा गांधी सेतु पर 72 घंटे से गाडिय़ा रेंगती दिखी,पर नहीं रेंगती है प्रशासन के कान पर जू, एक चदरे ने 72 घंटे से लगा रखी है गांधी सेतु पर वाहनों की कतार.
पटना : रविवार की मध्य रात आयी आंधी के बाद महात्मा गांधी सेतु पर जो जाम लगा वो बुधवार तक खत्म नहीं हुआ है। आंधी के दौरान निर्माण कार्य को लेकर बनाये गये शेड की रेलिंग टूट कर पूर्वी लेन पर गिर गयी। इसके बाद बुधवार की सुबह छह बजे तक वाहनों की आवाजाही सामान्य नहीं हो सकी है। दो लेन की जगह एक लेन पर ही वाहनों का एक एक कर परिचालन हो रहा है। इसके कारण हाजीपुर से पटना तक वाहनों की कतार लगी हुई है। हाजीपुर से पटना आने में कम से कम चार घंटे का समय लग रहा है। कुछ देर हाजीपुर से पटना आ रही वाहनों को रोक कर पटना से हाजीपुर जा रही गाडिय़ों को निकाला जाता है फिर इसी पटना की ओर से आ रही वाहनों को रोक कर हाजीपुर से पटना जा रही गाडि़य़ों को निकाला जाता है।

जानकारी के अनुसार पाया नंबर 15, 16 व 22 के पास लाइटिंग के लिए लगाये गये बिजली के पोल, रेलिंग के साथ दिये गये टीनशेड आंधी में पूर्वी भाग के उस लेन पर गिर गये जिस पर वाहनों का परिचालन होता है। बुधवार की सुबह तक इस क्षतिग्रस्त भाग को ठीक नहीं किया जा सका था। रविवार की रात तो लगभग चार घंटे से अधिक समय तक पूर्वी लेन लगभग बंद ही रहा। गाडियां रेंगती हुई सात घंटे में हाजीपुर से पटना पहुंची। हालांकि बाद में शेड को उठा लिया गया, लेकिन दोनों लेन पर आवाजाही बंद ही रही।

इधर, दीघापुल के एप्रोज रोड नहीं होने के कारण महात्मा गांधी सेतु व एनएच की सड़कों पर कायम वाहनों का दबाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है, नतीजतन बुधवार को भी सेतु व एनएच पर वाहनों की रफ्तार दम तोड़ती नजर आयी। जाम का यह असर ओल्ड बाईपास रोड व पटना मसौढ़ी रोड में भी दिखा।

छोटे वाहनों के लिए बने पीपा पुल पर भी गायघाट में वाहनों का दबाव दिखा, वाहनों का दबाव कायम रहने की स्थिति में पीपा पुल से लेकर गायघाट डंका इमली तक जाम की स्थिति कायम रही। भीषण जाम में पूरे दिन वाहन रेंगते दिखे। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी ने जाम में फंसे लोगों को और भी ज्यादा परेशान किया।

गांधी सेतु पर भीषण जाम का सीधा असर हाजीपुर और पटना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गयी है। जाम से बचने के लिए बस व अन्य वाहन वाले हाजीपुर स्टेशन रोड होते हुए कोनहारा बाइपास से टोल प्लाजा के समीप निकलने लगे, जिसकी वजह से शहर की सड़कों पर भी जाम की समस्या बनी रही।

भीषण जाम की वजह से गांधी सेतु से लेकर रामाशीष चौक व हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के दिग्घी महुआ मोड़ तक गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गयी हैं। गांधी सेतु पर जाम की वजह से पटना आने-जाने वाले लोगों ने जेपी सेतु का सहारा लिया जिसकी वजह से हाजीपुर-सोनपुर नया व पुराना गंडक पुल भी जाम हो गया। पूरे दिन लोग जाम में फंसकर व्यवस्था को कोसते रहते हैं, लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है।

By Editor