भारतीय प्रशासनिक सेवा के (ओआर:85) अधिकारी उपेन्द्र प्रसाद सिंह को जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. वे डॉ. अमरजीत सिंह, भा.प्र.से. (जीजे:82), की जगह लेंगे, जो 30 नवंबर, 2017 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. यू. पी. सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक पद पर हैं. 

नौकरशाही डेस्‍क

वहीं, वरिष्ठ नौकरशाह अजय कुमार को रक्षा उत्पादन विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. अजय कुमार केरल कैडर के 1 9 85 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार वे एक दिसंबर से अपना नया कार्यभार संभालेंगे. तो  पश्चिम बंगाल कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी राघवेंद्र सिंह को संस्कृति सचिव बनाया गया है. वे वर्तमान में राष्ट्रीय अभिलेखागार में महानिदेशक के पद पर कार्यरत है.

इसके अलावा कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत प्रीतम सिंह राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक होंगे. वरिष्ठ नौकरशाह अपूर्व चंद्र रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक (अधिग्रहण) होंगे. अपूर्व चंद्र वर्तमान में रक्षा उत्पादन विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं. वित्तीय सेवा विभाग में अतिरिक्त सचिव जी सी मुर्मू को राजस्व विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है. वे गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उधर, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य के रूप में आर के जैन के कार्यकाल में 30 नवंबर, 2018 तक एक वर्ष की अवधि के लिए एक विस्तार को मंजूरी दी है.

 

 

By Editor