अब यह चर्चा काफी गंभीरता से हो रही है कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा  में बैठने के लिए आयु सीमा में भारी फेरदल होने वाली है.upsc

फिलहाल सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 32 वर्ष है. लेकिन आने वाले समय में अधिकतम सीमा घटाई जायेगी और तब यह 32 वर्ष के बदले इसे 26 वर्ष कर दिया जायेगा.

ईटी नाऊ न्यूज चैनल की खबरों के अनुसार बीबी बसावन कमेटी की सिफारिशें लागू की जायेंगी. इस तरह अधिकतम आयु में छह वर्ष की कमी कर दी जायेगा.

 

हालांकि इस कमेटी की सिफारिशों के अनुसार आरक्षित वर्ग की आधिकतम आयु में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.

फिलहाल ओबीसी श्रेणी के लिए आयु की अधिकतम सीमा 35 वर्ष है जबकि एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष है.

 

हालांकि यूपीएससी अधिकतम आयु सीमा कम करने में जल्दबादी नहीं दिखायेगा. इसमें कई तकनीकी पेंच हैं जैसे कि कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो मौजूदा निर्धारित अधिकतम आयु के आधार पर तैयारी कर रहे हैं. इसलिए उम्र सीमा में यह बदलाव अगले पांच साल में लागू होने की उम्मीद है.

By Editor