इमारत शरिया ने बिहार के अररिया में मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया है. रविवार को कार्यकारिणी की बैठक में मेडिक कॉलेज के अलावा रांची में प्लस2 स्कूल व गिरिडीह में उद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी शुरू करने का फैसला लिया गया.imarat.sharia

अररिया में खोले जाने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए  हाजी इकराम की अध्यक्षता में आये प्रतिनिधिमंडल ने जमीन उपलब्ध कराने का वादा किया.

इमारत के निवर्तमान अमीर ए शरीयत मौलाना निजामुद्दीन की मृत्यु के बाद मौलाना वली रहमानी नये अमीर ए शरीयत चुने गये हैं.  इमारत शरिया भारत की विख्यात मजहबी व सामाजिक संस्था है जिसकी स्थापना 1921 में हुई थी. इमारत इस्लामी शरीयत के तहत मुस्लिम समाज के लिए समर्पित है. इसके अधीन दर्जनों शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान संचालित होते हैं.

रहमानी ने अररिया में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है.

कायकारिणी में हुई बैठक में शिक्षा से जुड़े मुद्दे पर कई बड़े फैसले लिये गये. इसके तहत बिहर झारखंड, उड़िसा में सेकंडरी व हाइयर सेकंडरी स्कूल खोलने का भी फैसला लिया गया. इस मीटिंग में  इमारत के महासचिव अनीसुर्रहमान कासमी के अलावा सनाउल होदा कासमी, सुहैल अहमद नदवी, सोहराब नदवी, जसीमुद्दीन रहमानी, मौलाना कासिम मुजफ्फरपुरी, मुफ्ती नजर तौहीद, अतीकुर्रहमान कासमी, जुनैद आलम, नजरुल मुबीन समेत अनेक लोग शामिल थे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427