बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज शाम साढ़े चार बजे दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगी. परीक्षाफल की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा करेंगे. ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकते हैं.
नौकरशाही डेस्क
बता दें कि रिजल्ट 20 जून को ही आना था, मगर गोपालगंज के एसएस बालिका हाईस्कूल से 42 हजार कॉपियां गायब होने के बाद बोर्ड ने नतीजे जारी न करने का फैसला लिया था. हालांकि इस पर बोर्ड की खूब फजीहत भी हुई और बाद में गायब कॉपी के बारे में पता चला कि उसे हाजीपुर में साढे आठ हजार रूपए में बेच दी गई थी.
बहरहाल, आज सूबे के करीब 17.70 लाख स्टूडेंट्स के भविष्य का फैसला होगा, जिन्होंने दसवीं की परीक्षा दी थी. इस साल बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई थी और ये परीक्षा 28 फरवरी को खत्म हुई है. इस साल बिहार के 1,426 एग्जाम सेंटर्स में मैट्रिक की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था.