जीतन राम मांझी बिहार के नए मुख्यमंत्री होंगे। वे आज शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह नीतीश कुमार के बाद बिहार की बागडोर संभालेंगे। मंगलवार शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे से बिहार में उपजे राजनीतिक संकट के खात्मे के बाद नीतीश कुमार ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है. कल वह मांझी के साथ राज्यपाल से मिले थे.
लोकसभा चुनाव में जद यू की करारी हार के बाद नीतीश कुमार ने नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था.
जीतन राम मांझी नीतीश मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री थे. अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. मांझी मुसहर समुदाय से आते हैं. इस समुदाय के वह पहले नेता हैं जो मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे.