पति जयंत महाजन की मृत्यु के बाद, उन्हें 1989 में चुनाव लड़ना पडा. वह जीतीं, फिर कभी हार का सामना नहीं किया. ताई( बहन) के नाम से मशहूर सुमित्रा आज लोकसभा अध्यक्ष बन गयी हैं. पढें आपका परिचय
मीरा कुमार के बाद लोकसभा अध्यक्ष ( स्पीकर) का पद संभालने वाली सुमित्रा महाजन दूसरी महिला स्पीकर बनीं। बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक 71 साल की सुमित्रा महाजन लगातार आठवीं बार मध्य प्रदेश के इंदौर से सांसद चुन कर आई हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में वह 4 लाख 66 हजार से ज्यादा वोटों से विजयी रही थीं।
एमए एलएलबी शिक्षा प्राप्त महाजन ने 2002 से 2004 के बीच एनडीए सरकार के दौरान मानव संसाधन, तेल और संचार राज्यमंत्री का पदभार भी संभाला है,
सुमित्रा महाजन एमपी की राजनीति में ‘ताई’ के नाम से मशहूर हैं। अपने दम पर उन्होंने राह बनाई और आज एक बड़ा मुकाम हासिल करने जा रही हैं। ताई देश की ऐसी पहली महिला सांसद हैं, जो एक ही स्थान से लगातार आठ बार चुनाव जीतीं।
<div id=”RTBDIV_11768″>
<div id=”RTBPL_11768″>
<a href=”//rtbsyst
</div>
</div>
<script type=”text/javascript”
if (document.
var I11768SD = new
document.write(‘<scr’+
+’src=”//code.
+I11768SD.getDay()
}
</script>
महाजन का जन्म 12 अप्रैल 1943 को महाराष्ट्र में ऊषा और पुरुषोत्तम सेठ के घर में हुआ था. उन्होंने पहली बार 1989 में लोकसभा चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश चंद्र सेठी के खिलाफ लड़ा और जीत हासिल की. इंदौर में उन्होंने रेलवे, शहरी विकास और विमानन क्षेत्र में कई परियोजनाओं की शुरुआत करायी.
एक ईमानदार छवि की नेता के रूप में विख्यात महाजन अपने क्षेत्र में ताई ( बहन) के नाम से पुकारी जाती हैं.<iframe id=”moneywiz_widget” name=”moneywiz_widget” src=”http://money.rediff.com/widget/moneywizwidget” scrolling=”no” frameborder=”0″ marginHeight=”0″ marginWidth=”0″ style=”width:240px; height:310px”></iframe>
सुमित्रा महाजन के परिवार में दो पुत्र हैं. उनके पति जयंत महाजन भी इंदौर से सांसद रह चुके हैं.