वरिष्ठ आईएएस अफसर टीओ सूरज को निलंबित कर दिया गया है. केरल के पब्लिक वर्क्स महकमे के सचिव सूरज पर निगरानी ने उनके ज्ञात स्रोतों से ज्याद दौलत जमा करने की रिपोर्ट सौंपी थी.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार निगरानी ने उनके अनेक ठिकानों पर छापा मारा जिसके दौरान उसे कई ऐसी दस्तावेज मिली जो उसकी रिपोर्ट की पुष्टि करती हैं.
समझा जाता है कि सूरज इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता और सीपीआईएम नेतृत्व के करीबी हैं. कहा जा रहा है कि लीग के नेता और पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट के मंत्री वीके इबराहीम सूरज के ठिकानों पर हुई छापामारी से नाराज हैं.
इससे पहले निगरानी ने शुक्रवार को सूरज से घंटों पूछताछ की थी. निगरानी ने सूरज के दस बैंक अकाउंट के बारे में भी जानकारी ली और उसके बाद छापेमारी की.
पिछले हफ्ते केरल के ही एक आईपीएस अफसर राहुल नायर को भी निलंबित कर दिया गया था. उनपर आरोप था कि उन्होंने एक व्यापारी से 17 लाख रुपये रिश्वत लिया था