प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संयुक्त सचिव स्तर तथा इससे ऊपर के पदों के निर्माण, उन्मूलन तथा उन्नयन के साथ भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के पुर्नगठन को मंजूरी दे दी है. भारतीय खान ब्यूरो के वर्तमान 1477 पदों को बनाये रखा गया है. पुनर्गठन से आईबीएम को खान क्षेत्र में नियमों को बदलने तथा सुधार करने में सहायता मिलेगी.
नौकरशाही डेस्क
इससे आईबीएम, खनिज नियमन तथा विकास में सुधार के लिए आईटी तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की सेवाएं अपनाने में सक्षम होगा. इसके अलावा संगठन के कार्य संचालन में इन पदों से निर्णय प्रक्रिया में तेजी आयेगी तथा उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी. इस प्रस्ताव से खनिज क्षेत्र के तेजी से विकास में योगदान के लिए गंभीर उत्तरदायित्व वाले तकनीकी कर्मियों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. इस प्रकार पूरे क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. आईबीएम के बेहतर प्रदर्शन से खनन क्षेत्र को लाभ मिलेगा.
आईबीएम में संयुक्त सचिव स्तर के कुछ पदों के उन्नयन, निर्माण तथा उन्मूलन में शामिल हैं – जिनमें स्तर 15 में मुख्य खान नियंत्रक के एक पद का निर्माण और स्तर 14 में खान नियंत्रक के 3 पदों का निर्माण प्रमुख है. इसके अलावा 11 पदों का उन्नयन अर्थात महानियंत्रक के 1 पद का स्तर 15 से स्तर 16 में, मुख्य खान नियंत्रक तथा निदेशक (अयस्क ड्रेसिंग) के दो पदों का स्तर 14 से स्तर 15 में तथा 8 पदों का उन्नयन (खान नियंत्रक के 5 पद, मुख्य खनिज अर्थशास्त्री, अयस्क ड्रेसिंग अधिकारी तथा मुख्य खनन भू-विशेषज्ञ का एक-एक पद) स्तर 13 ए से स्तर 14 में और उप महानिदेशक (सांख्यिकी) के 1 कैडर पद का उन्मूलन, भारतीय सांख्यिकी सेवा के अधिकारी के एक पद का उन्नमूलन (स्तर 14 के वेतनमान में) होगा.