इंजीनियरिंग और मेडिकल के प्रवेश-परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम के लिये प्रसिद्ध कोचिंग-संस्थान एलिट इन्स्टिच्युट ने गणतंत्र-दिवस के अवसर पर छात्रों की पढाई की फ़ीस में 50% के छूट की घोषणा की है.amardeep.ha
 
संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि एलिट द्वारा संचालित ज्ञानोदय-योजना के अन्तर्गत 18 जनवरी से 26 जनवरी तक संस्थान में नामांकन लेने वाले प्रथम 21 छात्रों को फ़ीस में 50% की छूट दी जायेगी.
 
यह सुविधा किसी भी कोर्स के लिये उपलब्ध रहेगी.
इस अवधि में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को स्टडी-पैकेज, टेस्ट-सीरिज, पुस्तकालय (लाइब्रेरी) की मुफ़्त सुविधा प्रदान की जायेगी.
 
गणतंत्र-दिवस के उपलक्ष्य पर एलिट द्वारा इस तरह की चर्चा और उद्घोषणा जरुरतमंद छात्रों के लिये एक खुशखबरी है, इसका लाभ कोई भी छात्र उठा सकते हैं.
 
विदित हो कि एलिट संस्थान विगत 15 वर्षों से इंजीनियरिंग,मेडिकल और बारहवीं बोर्ड-परीक्षा की बेहतर तैयारी,उचित मार्गदर्शन, शैक्षणिक माहौल और अपने उत्तरोत्तर परीक्षा-परिणाम के लिये चर्चित रहा है.

By Editor