एक बड़े प्रशासनिक फेरबलद में गुजरात सरकार ने 53 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
इस क्रम में कच्छ और अहमदाबाद के डीएम का भी तबादला कर दिया गया है. कुल मिला कर 14 डीएम बदले गये हैं.
अहमदाबाद के कलेक्टर अजय नेहरा को संयुक्त सचिव( कानून व्यवस्था) बनाया गया है. वह मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सचिव की भूमिका भी निभायेंगे. मेहरा को मोदी के काफी करीब माना जाता है. नेहरा ने राहुल गुप्ता की जगह ली है. गुप्ता जूनागढ़ के डीएम बनाये गये हैं.
कच्छ के कलेक्टर एजे शाह को लाइवलीहुड प्रोमोशन कम्पनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. दोहाद के कलेक्टर राकेश शेखर को नर्मदा का कलेक्टर बनाया गया है. आनंद के कलेक्टर संदीप कुमार को पश्चिम गुजरात बीज कम्पनी का प्रबंध निदेशक बना दिया गया है.