टाइम मैग्जिन ने 2016 के टाइम पर्सन ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है. अमेरिका निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को यह सम्मान मिला है. वहीं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदें खत्म हो गयी हैं.trump-time

 

 टाइम मैग्जिन ने ट्विटर इसकी जानकारी दी है.

मैग्जिन ने अपना कवर भी ट्विट किा है जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो लगी है और लिखा हैृ

“Donald Trump — President of the Divided States of America”

भारत में कुछ लोग यह उम्मीद जता रहे थे कि पीएम मोदी टाइम पर्सन आफ द ईयर बन सकते हैं. गांधी जी के बाद भारत के किसी व्यक्ति को मैग्जिन का यह सम्मान नहीं मिला है.

इस खबर की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवानंद तिवार ने मोदी के चाहने वालों पर तंज कसते हुए फेसबुक पर लिखा    बहुत शोर हुआ।अपने नरेंद्र भाई मोदी ‘टाईम’ पत्रिका के ‘पर्सन अॉफ द इयर’ चुने गए ! बहुतों ने आनन-फ़ानन में सार्वजनिक रूप से उन्हें बधाई भी दे दी।अब खबर आ रही है कि नरेंद्र भाई नहीं बल्कि उनके जुड़वे ट्रम्प साहब ‘पर्सन अॉफ द इयर’ घोषित किए गए हैं ! कहीं कोई साज़िश तो नही हुई !!!

 

कुछ अपवादों को छोड़ कर अमेरिका का हर राष्ट्रपति, उस साल जरूर टाइम पर्सन में जगह पाता है जिस साल वह राष्ट्रपति चुना जाता है.

 

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427