छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उच्चतर माध्यमिक विद्शायलय के क्लर्क को 23 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, बिलासपुर की टीम ने खोंडरी गांव में रमेश प्रसाद कश्यप को बालक छात्रावास के अधीक्षक महेंद्र सिंह पैकरा से 23 हजार रूपए रिश्वत लेते समय धर दबोचा.
अधिकारियों के अनुसार पैकरा ने शिकायत की थी कि उसे छात्रावास खर्च के लिए एक लाख 17 हजार रूपए प्राप्त हुये थे. इसमें से 96 हजार रूपए खर्च हुए थे.
पैकरा ने खर्चों को स्कूल के प्राचार्य से पास कराने के लिए कश्यप के यहां जमा किया था. क्लर्क ने वाउचर को प्राचार्य से पास कराने के लिए पैकरा से रिश्वत की मांग की थी.
अधिकारियों ने बताया कि कश्यप 23 हजार रूपए लेने पर राजी हो गये. कश्यप ने पैकरा को रूपए लेकर शुक्रवार को रेलवे स्टेशन में बुलाया था. इसी क्रम में पैसे देते ही भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने कश्यप को गिरफ्तर कर लिया.
अधिकरियों ने कहा है कि कश्यप के खिलाफ आवश्यक कार्रवई की ज रही है