तारिक फतह पाकिस्तान से निकाले जा चुके हैं

पाकिस्तान से देश निकाला झेल रहे तारिक फतह के जी न्यूज पर चल रहे शो के खिलाफ ट्विटर पर भारी विरोध हो रहा है और #BanFatahKaFatwa टाप 6 पर ट्रेंड कर गया है.

तारिक फतह पाकिस्तान से निकाले जा चुके हैं
तारिक फतह पाकिस्तान से निकाले जा चुके हैं

गौरतलब है कि जी न्यूज पर चलने वाले इस शो में मुसलमानों के खिलाफ घृणा फैलाने और मुसलमानों के अंदर अंतर्विरोध पैदा करने की कोशिश का आरोप लगता रहा है. इस शो को तारिक फहतह होस्ट करते हैं. तारिक फतह पाकिस्तानी मूल के लेखक हैं जिन्हें उस देश से निकाल बाहर किया गया है.

पढ़ें- दारूबाज तारिक फतह को चाहिए 16 साल की लड़की

ट्विटर पर 13 फरवरी को मुफ्ती यासिर ने अपने सहयोगियों से अपील की थी कि वे ट्विटर पर इसके खिलाफ अभियान छेड़ दें. इसके बाद लोगों ने फतह के फतवा के खिलाफ ट्विटर पर अभिान शुरू कर दिया.

तारिक फतह एक विवादस्पद स्कालर के रूप में पिछले कुछ महीनों में भारत में उभरे हैं. वह पाकिस्तानी मूल के हैं जहां से उन्हें देशबदर किया जा चुका है. कथित राष्ट्रवाद की दुहाई देने वाले चैनल साम्प्रदायिक प्रवृत्ति के न्यूज चैनल ने उन्हें ‘फतह का फतवा’ कार्यक्रम इन दिनों पेश करवा रहा है

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427