बिहार में महागठबंधन के बाद एनडीए सरकार द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग की पहली किस्त में तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी को अब भागलपुर के बाद मुंगेर रेंज का भी डीआईजी बनाया गया है. इसके बाद उन्होंने अपनी खुशी सोशल मीडिया के जरिये जाहिर करते हुए कहा कि प्राथमिकताएँ पूर्ववर्ती रहेंगी, जनहित में सतत् सकारात्मक योगदान हेतु सदैव दृढ प्रतज्ञ एवं प्रतिबद्ध हूँ. 

नौकरशाही डेस्क

काम के साथ – साथ सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले आईपीएस अधिकारी विकास वैभव इससे पहले एनआईए में सेवा दे चुके हैं और बतौर एसपी भी उनकी काम की तारीफ हर जगह होती रही है. विकास वैभव वैसे अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने काम काज को बदलते जमाने के साथ ढाला है और सोशल मीडिया को अपने वर्क स्टाइल में शामिल किया है, जिसका सकारात्मक असर भी कई बार देखने को मिला है.

विकास वैभव इस बार भी नई जिम्मेदारी को फेसबुक के जरिये साझा करते हुए लिखा है -Now #DIG of #Bhagalpur and #Munger Ranges :).  उन्होंने लिखा कि मित्रों, बिहार सरकार द्वारा कार्यक्षेत्र के दायित्वों में वृद्धि करते हुए आज से #भागलपुर (#Bhagalpur) के साथ #मुंगेर (प्राचीन मोदागिरी, #Munger (Monghyr)) क्षेत्र के भी पुलिस उप महानिरीक्षक (#DIG) के रूप में पदस्थापित किया गया है, जिससे अब राज्य के 9 जिलों यथा भागलपुर, बांका, नवगछिया, मुंगेर, बेगुसराय, खगड़िया, जमुई, लखीसराय एवं शेखपुरा की पुलिस व्यवस्था में सकारात्मक योगदान का अवसर प्रदान हुआ है. ईश्वर से इस अवसर पर अपने बढे दायित्वों के निर्वहन में भी उनकी मार्गदर्शी कृपा हेतु प्रार्थना कर रहा हूँ. प्राथमिकताएँ पूर्ववर्ती रहेंगी, जनहित में सतत् सकारात्मक योगदान हेतु सदैव दृढ प्रतज्ञ एवं प्रतिबद्ध हूँ .

जय हिन्द !

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464