-नाव हादसे में मारे गये अभिषेक की बहन ने सोशल मीडिया पर मांगा है न्याय
-पूछा, क्या चार लाख से जिंदगी चल जाती है?
पटना.
एनआइटी नाव हादसे के बाद मारे गये लोगों के परिजनों ने सरकार से सवाल पूछने शुरू कर दिये हैं. जरिया सोशल मीडिया बना है. नाव हादसे का शिकार हुए पटना सिटी के रहने वाले मुद्रा संग्रहकर्ता अभिषेक की बहन प्रियंका ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े करते हुए कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा है कि क्या चार लाख से जिंदगी चल जाती है? घटना के 85 दिन बीत जाने के बावजूद क्यों नहीं सरकार का कोई भी नुमाइंदा क्यों नहीं पीड़ितों के घर पहुंचा है? उसने बेहद तल्ख लहजे में पूछा है कि यदि चार लाख में उसके मां बाप की जिंदगी चल जायेगी तो फिर मैं भी किसी सरकारी नुमाइंदे के बेटे की जिंदगी की एवज में चार लाख रुपया देना चाहती हूं. सरकार क्यों हमें वेवकूफ बना रही है. उन्होंने चेताया है कि वह बार बार सरकार से मिलने के लिए जतन कर रही है लेकिन उसे समय नहीं दिया जा रहा है. अब तो उसके पास धरना देने का ही उपाय बचा है.
प्रियंका ने सोशल साइट पर क्या लिखा?
मैं अभिषेक की बहन प्रियंका श्रीवास्तव हूं. 85 दिन होने को आये लेकिन ना तो नीतीश कुमार और ना ही तेजस्वी यादव ने हमारी सुध ली. मेरा एक भाई था, अब वो हादसे की भेंट चढ़ गया. मेरे मम्मी पापा की जिंदगी क्या उनके चार लाख रुपये से बीत जायेगी. अगर हां तो मैं खुद सरकार के नुमाइंदे के बेटे के एवज में 4 लाख देना चाहती हूं. सब लोग हमें और हमारी फेमिली को बेवकूफ समझ रहे हैं.