बिहार लोकसेवा आयोग के पास आए आवेदन के आधार पर राज्य के विभिन्न कॉलेजों में शिक्षकों के नियुक्ति की सूची जारी कर रहा है. बावजूद इसके पटना विश्व विद्यालय (पीयू) में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया काफी जटिल और धीमा है. इससे बचने के लिए ही अब पीयू प्रशासन शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में ही बदलाव करने का मन बना लिया है.
नौकरशाही डेस्क
बता दें कि दूसरे विश्व विद्यालयों की अपेक्षा पीयू में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ज्यादा वक्त लग रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि शिक्षकों की नियुक्ति पूरी तरह से कागजी कार्रवाई पर निर्भर है, जिससे कागजी कार्रवाई के पूरी होने तक यह प्रक्रिया इंतजार में रूकी रहती है. ऐसा पीयू प्रशासन की परंपरा रही है कि शिक्षकों की बहाली तभी होगी, जब उनके अकादमिक दस्तावेज का पूरी तरह से सत्यापन हो जाएगा.
इस बाबत पीयू के कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह कहते हैं कि विश्व विद्यालय में शिक्षकों की संख्या कम है. और जो शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अभी चल रही है, उसमें बदलाव किया जाएगा। इससे पीयू में शिक्षकों की बहाली जल्द से जल्द हो सकेगी.