पठानकोट आतंकी हमले की जांच दल के सदस्य व राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) के डीएसपी तंजील अहमद की शनिवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
खबरों में बताया गया है कि तंजील अपनी पत्नी के साथ रात में एक शादी की पार्टी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान दो लोगों ने उन पर अंधाधुंद फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग में डीएसपी की पत्नी को भी गोली लगी है. तंजील की पत्नी को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि उनकी हालत भी गंभीर है.
तंजील के साथ एनआईए में काम कर चुके बिहार कैडर के आईपीएस अफसर विकास वैभव ने उनकी मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. वैभव ने कहा कि उन्होंने तंजील के साथ काम किया है. वैभव ने कहा कि तंजील एनआई के लिए बहुत बड़ा एसेट थे. उन्होंने कहा कि हमारे दिल में तंजील हमेशा रहेंगे.