उपमुख्यमंत्री और राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार चुनाव के समय किये गए वादों को पूरा करने की दिशा में काम रही है। पिछले दस महीनों में सरकार ने पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी से काम किया है और इसका असर अब दिखने लगा है। राज्य की सड़कें सुधरी हैं। दूरस्थ इलाकों से राजधानी पहुंचना आसान हो गया है।
भागलपुर में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा के लिये 4 लाख रुपये का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की योजना प्रारम्भ की जा रही है। कौशल विकास का कार्यक्रम चल रहा है। नल से जल आपूर्ति किये जाने की शुरुआत की गई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों की चिंता बिहार की छवि बनाने और युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस की नकारात्मक सोच है।
बाद में उपमुख्यमंत्री ने विक्रमशीला सेतु एवं बाबा बिशू राउत पुल का भी निरीक्षण किया। विक्रमशीला सेतु के समानांतर सेतु के निर्माण के लिये की जा रही प्रशासनिक कार्य एवं प्राप्त उपलब्धि की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री ने विजय घाट में एक जन सभा को भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सांसद जय प्रकाश नारायण यादव, सांसद शैलेश कुमार मंडल , श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, कला ,युवा कार्य मंत्री शिवचन्द्र राम, विधायक अजित शर्मा , सुबोध राय , रामविलास पासवान , स्वीटी हेम्ब्रम , सदानन्द सिंघ , विधान पार्षद संजय सिंह
आदि मौजूद थे।