पूर्व आईपीएस अधिकारी और महाराष्ट्र के बारमति से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सुरेश खोपाडे ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार पर आरोप है कि उन्होंने बारामति के ग्रामीणों को धमकाया था कि वह पार्टी की प्रत्याशी सुप्रिया सुले को अगर वोट नहीं देंगे तो उनके लिए होने वाली पानी की सप्लाई बंद कर दी जायेगी.
मालम हो कि सुप्रिया सुले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार हैं और उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सुरेश खोपाडे चुनाव लड़ रहे हैं.
अजित पवार के खिलाफ 171 सी और 171 एफ के तहत मामला दर्ज किया गया है.