बिहार के बक्स व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित लोक अदालत में आज रिकार्ड तोड़ 2.31 लाख मामलों का निष्पादन किया गया.

बक्सर में लोक अदालत
बक्सर में लोक अदालत

बब्लू उपाध्याय, बक्सर से

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि लोक अदालत गरीबों एवं वंचितों को सस्ता, सर्वसुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने का जरिया है। लोक अदालत की उपलब्धि लोगों की सहभागिता पर निर्भर करती है एवं इतने रिकार्ड संख्या में मामलों का निष्पादन इसकी सफलता का परिचायक है।

श्री तिवारी ने लोक अदालत की सफलता के लिए जिला पदाधिकारी रमन कुमार, आरक्षी अधीक्षक जयन्त कुमार, न्यायिक पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस अवसर पर लोगों से खासकर गरीब बैंक ऋणियों एवं गरीब वादकारियों को अपना मुकदमा लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित करने का आह्वान किया। जिला पदाधिकारी रमन कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में लोक अदालत की प्रासंगिकता बढ़ी है. उन्होंने इतनी तादाद में निष्पादित हो रहे मामलों पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसी तंत्र की सफलता उसमें जनमानस की सहभागिता पर निर्भर करती है एवं लोक अदालत में रिकार्ड नम्बर में मामलों का निष्पादन इसका परिचायक है।

जिला पदाधिकारी ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वी.एन.सिन्हा के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि इससे भी लोक अदालत की सफलता की रूपरेखा तैयार करने में मदद मिली। आरक्षी अधीक्षक जयन्त कान्त ने कहा कि लोक अदालत की सफलता से लोगों की न्याय के प्रति आस्था एवं शांति के साथ सह अस्तित्व की संकल्पना को बल मिला है जो विधि व्यवस्था के लिए भी अहम है।

इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि शंकर तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम नारायण सेवक पान्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,3 भरत तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,4 अशोक कुमार पान्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,5 अरूण कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,6 उदय कुमार उपाध्याय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,7 सुनील कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडााधिकारी रमण कुमार, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार जय प्रकाश, रजिस्ट््रार आशुतोष कुमार, पी. पी. नन्द गोपाल प्रसाद, जी. पी. प्रभुनाथ सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा, सचिव सुरेश कुमार सिंह सहित जिले के न्यायिक पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारीगण, सभी बैंकों के अधिकारीगण सहित अधिवक्तागण मौजूद रहे।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर भी लगाया गया ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464