बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शिवहर जिले में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता को 88 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक कनिष्क कुमार ने बताया कि जिले के सरोजा सीताराम सदर अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य करनेवाले संवेदक रामशंकर पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि निर्माण कार्य के 33 लाख रुपये बकाया का भुगतान करने के लिए कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार 33 हजार रुपये और कनीय अभियंता विद्यासागर 55 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।
श्री कुमार ने बताया कि सत्यापन में शिकायत के सही पाये जाने पर दोनों अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए धावा दल का गठन किया गया। इसके बाद दल ने घेराबंदी करते हुये कार्यपालक अभियंता को 33 हजार रुपये और कनीय अभियंता को 55 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो टीम दोनों गिरफ्तार अभियंताओं को लेकर पटना चली गई।