ब्रिटिश अखबरा गार्डियन के लेख इंडिया इज बीइंग रूल्ड बॉय हिंदू तालिबान ने दुनिया भर में कोहरमा मचा दिया है. इस लेख में कहा गया है कि भारत में हिंदू तालिबान तेजी से फैल रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी का रवैया काफी लचर है.
भारतीय मूल के लेखक अनीश कपूर द्वारा भारत में हिंदू तालिबान का राज शीर्षक से लिखा यह लेख सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया है और यह ट्रेंड भी कर रहा है. अनीश कपूर के इस लेख के समर्थन में कई लोग टिप्पणी कर रहे हैं तो कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं.
ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट ‘द गार्डियन’ के एक आर्टिकल में लिखा गया है कि भारत में ‘हिंदू तालिबान’ तेजी से फैल रहा है। वहां अपनी बात खुलकर बोलने वालों पर जुल्म किए जा रहे हैं। फ्रीडम ऑफ स्पीच खत्म होने और इन्टॉलरेंस बढ़ने जैसे मसलों पर मोदी का रवैया ढीला है। ब्रिटेन में इसके खिलाफ आवाज उठाई जानी चाहिए।
लेख में बताया गया है कि भारत में ‘हिंदू तालिबान’ तेजी से फैल रहा है। वहां अपनी बात खुलकर बोलने वाले पर जुल्म किए जा रहे हैं। पिछले महीने ही कई लेखकों ने इन्टॉलरेंस के खिलाफ अपने अवॉर्ड लौटा दिए।लेख में बताया गया है कि भारत 1.25 बिलियन आबादी वाला देश है। वहां 965 मिलियन हिंदू और 170 मिलियन मुस्लिम हैं। हमने सदियों तक अत्याचार सहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हमने भाईचारे और एकता की मिसाल पेश की है। लेकिन अगर हिंदू कट्टरता इसी तरह हावी होती रही तो यह देश के लिए खतरा बन जाएगी।
अनीश कपूर ने लिखा है कि ब्रिटेन में हम अपनी जुबान बंद नहीं रख सकते। हमें बोलने की आजादी है और यह हमारी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने लिखा है कि हम चाहते हैं कि डेविड कैमरन ह्यूमन राइट्स को ताक पर रखकर कोई बिजनेस डील न करें। हम यह भी चाहते हैं कि मोदी भारत में लेखकों, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों और नागरिकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर खुलकर बोलें।
Comments are closed.