प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की सभी महिलाओं को सलाम किया है और समाज में उनके योगदान को लेकर कृतज्ञता व्यक्त की है। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सभी महिलाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सलाम करता हूं तथा समाज में उनकी उल्लेखनीय भूमिका के लिए कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनाएं लेकर बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं प्रदान की है। उन्होंने यह भी कहा कि कौशल विकास, मुद्रा बैंक तथा वित्तीय समावेशी प्रयासों से नारी शक्ति का सशक्तिकरण होगा और वे देश की आर्थिक प्रगति में अपना योगदान देंगी। गौरतलब है कि श्री मोदी ने कल और परसों महिला सांसदों के सम्मेलन में भी शिरकत की थी तथा महिला दिवस के अवसर पर केवल महिला सांसदों को ही संसद में बोलने का अवसर देने का सुझाव भी पेश किया।
कांग्रेस ने मांगा स्पष्टीकरण
————————–
कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद और विधानसभा में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने के बारे में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और इसको लेकर जो भी कदम उठाए गए हैं, उसकी जानकारी देश को होनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता तथा लोकसभा में पार्टी की सांसद सुष्मिता देव ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सरकार को एक वक्तव्य जारी करके संसद तथा विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण संबंधी विधेयक के बारे में अपनी स्थिति सबके सामने रखनी चाहिए।