कर छूट की सीमा अब ढ़ाई लाख रुपये होगी, मनरेगा योजना जारी रहेगी, 5 एम्स, 12 मेडिकल कालेज खुलेंग और मदरसों का मोडरनाइजेशन होगा, लखनऊ और अहमदाबाद में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रखा गया
वित्त मंत्री ने 2014-15 के बजट में आम लोगों की टैक्स छूट सीमादो लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया है जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दिया गया है.
इसके अलावला तीन फीसदी एजुकेशन सेस जारी रहेगा. आयकर और निवेश निधि से संबंधित कर प्रस्तावों के कारण सरकार को 22,000 करोड़ का घाटा होगा.
सबसे चौंकाने वाली बात बजट में जो प्रस्तवाति की गयी है वह है रक्षा और बीमा क्षेत्र में एफडीआई को 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत किया जाना. रक्षा क्षेत्र के लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष में 2 लाख 29 हज़ार करोड़ का प्रावधान किया गया है. चार नए एम्स, 5 नए आईआईटी, 5 नए आईआईएम, 12 नए मेडिकल कॉलेजशुरु किए जाएँगे. इसके लिए 500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
कश्मीरी विस्थापितों के लिए पाँच सौ करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा गया है.
- पूर्वोत्तर राज्यों में रेल के विकास के लिए एक हज़ार करोड़ रुपए के अतिरिक्त फ़ंड का प्रस्ताव. पूर्वोत्तर के लिए ‘अरुण प्रभा’ नाम से 24 घंटे के टीवी चैनल का प्रस्ताव.
इस बजट में नाबीना लोगों के लिए करेंसी नोट ब्रेल में भी जारी करने का फैसला.
- राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए बजट में 37 हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं और इसमें पूर्वोत्तर के इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
- बीस लाख की आबादी वाले शहरों में मेट्रो योजना शुरू करेंगे.
- नाबार्ड के माध्यम से पाँच लाख भूमिहीन किसान समूहों को आर्थिक सहायता. इस साल किसान टीवी लॉन्च किया जाएगा.
- देश भर में मोबाइल मिट्टी परीक्षण केंद्र खोले जाएँगे. 2014-15 के दौरान कृषि ऋण के लिए आठ लाख करोड़ रुपए का लक्ष्य.
- स्कूल के पाठ्यक्रमों में जेंडर-मेनस्ट्रीमिंग पर पाठ शामिल किए जाएंगे.
- अनुसूचित जाति के उद्यमी आगे आएं इसके लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
- मदरसों के नवनीकरण के लिए 100 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.