A schoolgirl tying Rakhi to an Army Jawan in New Delhi on August 02, 2017. The Minister of State for Defence, Dr. Subhash Ramrao Bhamre is also seen.

पवित्र रक्षा बंधन का त्‍यौहार अब नजदीक है. ऐसे में सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाते हुए तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, उत्तराखंड, राजस्थान, असम और सिक्किम से बच्चियों और महिलाएं सियाचिन, जैसलमेर और सिक्किम में तैनात जवानों के लिए हजारों राखियां भेज रही है. जवानों स्कूली बच्चों और महिलाओं द्वारा भेजी गई राखियों को जवानों की ओर से रक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे ने स्वीकार किया.

A schoolgirl tying Rakhi to an Army Jawan in New Delhi on August 02, 2017.
The Minister of State for Defence, Dr. Subhash Ramrao Bhamre is also seen.

नौकरशाही डेस्‍क

इस अवसर पर डॉ भामरे ने कहा कि पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है जो सीमा पर बड़ी कठिन परिस्थितियों में मुस्तैदी से तैनात हैं. यह इन जांबाजों के प्रति अपना प्यार और स्नेह व्यक्त करने की महिलाओं की भावना है.

उल्‍लेखनीय है कि यह राखियां हस्त निर्मित हैं. नन्हे बच्चे, खासकर लड़कियां, सीमा पर बेहद कठिन परिस्थितियों में दिन-रात तैनात जवानों को शानदार राखियां और मधुर संदेशों के साथ ग्रीटिंग कार्ड्स भेज रही हैं. इस मौके पर मौजूद कुछ जवानों की कलाइयों पर स्कूली बच्चों ने राखियां बांधी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427