आज ही निलंबन मुक्‍त हुए पटना नगर निगम के पूर्व आयुक्‍त कुलदीप नारायण को राज्‍य योजना पर्षद का परामर्शी नियुक्‍त किया गया है। सामान्‍य प्रशासन विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार उनका निलंबन समाप्‍त कर दिया गया है।

Kuldip-Narayan-Bihar-cadre-IAS-officer-09012015

 जय सिंह बने पटना के निगमायुक्‍त

उधर दो अन्‍य आइएएस अधिकारियों को भी नयी जिम्‍मेवारी दी गयी है। श्रम संसाधन विभाग में संयुक्‍त सचिव अजय कुमार चौधरी को सहयोग समितियों का निबंधक बनाया गया है। जबकि नगर विकास विभाग में संयुक्‍त सचिव सह निदेशक जय सिंह को पटना नगर निगम का सीर्इओ और निगमायुक्‍त बनाया गया है।

 

इस बीच सामान्‍य प्रशासन विभाग ने एक संकल्‍प जारी कर कुलदीप नारायण का निलंबन वापस लेने की घोषणा की है। इसमें यह भी कहा गया है कि पटना उच्‍च न्‍यायालय ने कुलदीप नारायण के स्‍थानांतरण पर लगायी गयी रोक पिछले 18 मार्च को हटा लिया है। इसी आलोक में उनका नया पदस्‍थापन किया गया है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464