पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर है. वाराणसी के सहायक जिला निर्वाचन अफसर ने बताया है कि वहां तीन लाख से ज्यादा फर्जी वोटर पाये गये हैं.aap

 

मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत वाराणसी जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों के 11 मतदान केंद्रों पर बने 2553 पोलिंग बूथों के जरिए घर-घर सत्यापन का काम संपन्न किया गया। इस खबर को दैनिक जागरण के वाराणसी संस्करण में विस्तार से छापा गया है. इस खबर को आम आदमी पाटी ने अपने आफिसियल पेज पर भी दिया है.

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के मतदाता सूची में शामिल 39,19438 मतदाताओं में 3,11057 को डुप्लीकेट वोटर पाया गया है। हालाकिं संभावित डुप्लीकेट वोटरों की संख्या 6,47085 बताई गई है। डुप्लीकेट वोटरों को मतदाता सूची से बाहर कर 5 जनवरी 2015 को नई मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.

गौरतलब हो कि इन फर्जी वोटरों की संख्या अभी तक उतनी निकली है जितने वोटों से नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव जीते हैं.

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने  सवाल किया है कि डुप्लीकेट वोटरों की इतनी बड़ी संख्या आई कहां से और किस मकसद से? निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव से पहले इतनी बड़ी जालसाजी को क्यूँ नही पकड़ पाया?

डुप्लीकेट वोटरों की इतनी बड़ी संख्या कुछ महीने पहले संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भारी गड़बड़ी की ओर इशारा करते है!!

गौरतलब है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, वाराणसी क्षेत्र से लगभग 3 लाख वोटों के अंतर से ही जीते हैं।

 

 

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464