मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर के डुमरांव में नवर्निमित वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय का उद्घाटन करते हुए भाजपा पर हमला बोला । कहा – किसी के कृपा व सौगात से बिहार का विकास नहीं हो रहा है, बल्कि बिहार का विकास बिहारियों के मेहनत व लगन से हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि कृषि से ही बिहार की पहचान पूरे देश में बनेगी । बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर स्थापित इस महाविद्यालय को लेकर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हुये उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा देना मेरा सपना है । यही नहीं, मेरा एक सपना यह है कि देश की हर थाली में बिहार की कोई न कोई चीज हो । मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अप्रैल 2010 में कृषि महाविद्यालय का शिलान्यास किया, तब से यहां अस्थायी रूप से पढ़ाई हो रही थी और आज सौभाग्य है कि मुझे इसके भवन का उद्घाटन करने का मौका मिला है । यहां पर स्नातकोतर स्तर की भी पढ़ाई कराने की पहल की जाएगी। बिहार कृषि प्रधान राज्य है। यहां के 75 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं । इन्हीं सबको देखते हुये वर्ष 2008 में कृषि रोड मैप बनाकर कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए तत्पर हूं ।